नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी की लिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस हाई राइज सोसाइटी में लगी लिफ्ट के पैनल को एक युवक ने मुक्का मार कर तोड़ दिया. लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की दबंगई दिखाते हुए वीडियो कैद हो गई, जिसके बाद लोगों ने वीडियो वायरल करते हुए पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की मांग की है. हालांकि पुलिस को अभी लिखित में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में टावर बी-17 में लिफ्ट में घुसे एक युवक ने लिफ्ट के पैनल में जोरदार मुक्का मार कर बटन को तोड़ दिया. युवक की यह करतूत लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक लिफ्ट में जा रहे हैं और जब लिफ्ट रुकने के बाद अंत में एक युवक लिफ्ट से उतरता है तो वह लिफ्ट के बटन पर लगातार दो बार जोरदार मुक्का मारता है और उसके बटनो व पैनल को तोड़ देता है.