नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर एक 30 साल के युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया. दरअसल राजधानी के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने मेट्रो के ट्रैक पर आत्महत्या करने के नियत से छलांग लगा दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया, जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है. इस घटना की वजह से मेट्रो के परिचालन को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है.
घटना की पुष्टि करते हुए मेट्रो डीसीपी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे यह वारदात हुई, जब एक युवक अचानक मेट्रो के ट्रैक पर कूद गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसको आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई, उसकी उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है.
ये भी पढ़े:दिल्ली: बर्थ डे पार्टी से गायब हुई दो सगी बहनें झुग्गी में मिलीं, आरोपी गिरफ्तार