दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी: लॉकडाउन में छूटा काम तो दोस्त के पिता को ही लूट लिया

तुगलकाबाद गांव में पड़ोस में रहने वाला युवक शिवा अपने दोस्त और उसके पिता से मिलने आया. शिवा ने अपने पिता के अस्पताल के बिल के लिए अपने दोस्त विशाल के पिता से 10 हजार रुपये मांगे. विशाल के पिता ने जेब से रुपये निकाले ही थे कि शिवा उनके हाथ से रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

loot
गोविंदपुरी में लूटेरा अरेस्ट

By

Published : Oct 4, 2020, 9:09 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में लॉकडाउन में नौकरी छूटने से परेशान एक युवक ने अपने दोस्त के पिता को लूट लिया और फरार हो गया. गोविंदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी की पहचान शिवा के रूप में हुई है. उसके पास से 24 सौ रुपये नगद बरामद किए गए हैं. बाकी लूट का पैसा वो खर्च कर चुका था.

हाथ से रुपये छीन कर हुआ फरार


डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि दो अक्टूबर को तुगलकाबाद गांव के रहने वाले विशाल ने पुलिस को सूचना दी कि वो और उसके पिता शाम करीब 6 बजे वाल्मीकि मोहल्ला स्थित अपने प्लॉट पर उपस्थित थे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक शिवा वहां आया और अपने पिता के अस्पताल के बिल के लिए 10 हजार रुपये मांगे.

विशाल के पिता ने जेब से रुपये निकाले ही थे कि शिवा उनके हाथ से रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तुगलकाबाद के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.

बेरोजगारी से था परेशान

आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उसके पास काम नहीं है, जिसके कारण वो अपने रोजमर्रा के खर्चे भी नहीं चला पा रहा था. इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details