नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि वहां पर अफरा-तफरी मच गई. आसमान में दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
Greater Noida Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू - सूरजपुर थाना क्षेत्र
Fire Incident in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के देवला स्थित औद्योगिक साइट सी में शनिवार की दोपहर एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह एक केमिकल की फैक्ट्री थी. फायर विभाग की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Published : Oct 21, 2023, 9:01 PM IST
सूरजपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक सेक्टर साइड सी स्थित निसा एक्सपो इंटरनेशनल कंपनी में शनिवार की दोपहर बाद आग लग गई. यह एक केमिकल की फैक्ट्री थी. आग लगने की सूचना पुलिस में दमकल विभाग को दी गई. सूचना के बाद पहले मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची.उनके द्वारा आग बुझाने की शुरुआत की गई. केमिकल में आग लगने की वजह से वह लगातार बढ़ती जा रही थी और यह और विकराल रूप ले लिया. इसके बाद दमकल की 7 और गाड़ियां को मौके पर बुलाया गया. आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया था.
- ये भी पढ़ें:बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 34 गाड़ियों ने काबू पाया गया
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका: बता दें कि आग लगते ही आसपास की कंपनियों से भी बाहर निकल आए. केमिकल के ड्रम में आग लगने की वजह से एक बार जोर का धमाका भी हुआ, जिसके बाद आसपास के लोग सहम गए. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का सामान चलकर राख हो गया है.