नई दिल्ली :दक्षिण पूर्वी जिले में बीते 1 हफ्ते में दो बड़ी वारदात सामने आई हैं. पहली वारदात लाजपत नगर से सामने आई, जहां एक घरेलू सहायिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है. वहीं दूसरी बड़ी वारदात तुगलकाबाद इलाके में घटित हुई. जहां शुक्रवार को दसवीं के छात्र ने 11वीं के छात्र की हत्या कर दी. इसके अलावा जिले में पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग मामलों में कई आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई हैं.
जानिए दिल्ली में कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी
वहीं शुक्रवार को ही दक्षिण पूर्वी जिले के तुगलकाबाद इलाके के तेहखंड इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र की हत्या का मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीड़ित छात्र छुट्टी के बाद जब स्कूल से बाहर निकला, उसी दौरान उसी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि अगर सही समय पर बच्चे का इलाज कराया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दसवीं के छात्र ने 11वीं के छात्र को मारा चाकू, अस्पताल में मौत