नई दिल्ली:करोना वैश्विक महामारी में भी पूरे भारत में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, श्रद्धालु अपनी आस्था को लेकर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. आज मां दुर्गा को तीसरे दिन चंद्रघंटा के रूप में पूजा जा रहा है.
आज चन्द्र घंटा के रूप में हो रही मां दुर्गे की पूजा, सावधानी बरत रहे लोग
दिल्ली में करोना महामारी के बीच नवरात्रि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
कोरोना को लेकर सतर्क
ईटीवी भारत की टीम ने कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से खास बातचीत की. महंत अवधूत का कहना है कि इस कोरोना काल में भी लगातार श्रद्धालु कालकाजी मंदिर आ रहे हैं. करोना को देखते हुए पूरी तरीके से सावधानी बरती जा रही है, ना तो किसी को प्रसाद लाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को प्रसाद दिया जा रहा है. साथ ही साथ हर बार तिलक लगाया जाता था, लेकिन इस बार तिलक लगाने की परंपरा भी करोना के चलते खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जारी किए गाइडलाइन का मंदिर प्रशासन की तरफ से पालन किया जा रहा है.
कल क्यों बंद रहा मंदिर?
कल मंदिर को तकरीबन 5 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, इस पर महंत अवधूत ने बताया कि इसके पीछे वजह यही थी कि मंदिर में भारी भीड़ हो गई थी और इस करोना वैश्विक महामारी में भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था. उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिर को बंद करने का फैसला लिया और बाद में मंदिर को पहले की तरह खोल दिया गया. मंदिर में आने के लिए एक ही प्रवेश द्वार बनाया गया है और मंदिर से बाहर निकलने के लिए भी एक ही प्रवेश द्वार बनाया गया है.