दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज चन्द्र घंटा के रूप में हो रही मां दुर्गे की पूजा, सावधानी बरत रहे लोग - navratri 3RD DAY

दिल्ली में करोना महामारी के बीच नवरात्रि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

mahant of kalkaji temple talk to etv bharat over navratri 2020 3rd day
ईटीवी भारत पर कालकाजी मंदिर के महंत

By

Published : Oct 19, 2020, 11:23 AM IST

नई दिल्ली:करोना वैश्विक महामारी में भी पूरे भारत में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, श्रद्धालु अपनी आस्था को लेकर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. आज मां दुर्गा को तीसरे दिन चंद्रघंटा के रूप में पूजा जा रहा है.

ईटीवी भारत पर कालकाजी मंदिर के महंत

कोरोना को लेकर सतर्क

ईटीवी भारत की टीम ने कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से खास बातचीत की. महंत अवधूत का कहना है कि इस कोरोना काल में भी लगातार श्रद्धालु कालकाजी मंदिर आ रहे हैं. करोना को देखते हुए पूरी तरीके से सावधानी बरती जा रही है, ना तो किसी को प्रसाद लाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को प्रसाद दिया जा रहा है. साथ ही साथ हर बार तिलक लगाया जाता था, लेकिन इस बार तिलक लगाने की परंपरा भी करोना के चलते खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जारी किए गाइडलाइन का मंदिर प्रशासन की तरफ से पालन किया जा रहा है.

कल क्यों बंद रहा मंदिर?
कल मंदिर को तकरीबन 5 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, इस पर महंत अवधूत ने बताया कि इसके पीछे वजह यही थी कि मंदिर में भारी भीड़ हो गई थी और इस करोना वैश्विक महामारी में भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था. उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिर को बंद करने का फैसला लिया और बाद में मंदिर को पहले की तरह खोल दिया गया. मंदिर में आने के लिए एक ही प्रवेश द्वार बनाया गया है और मंदिर से बाहर निकलने के लिए भी एक ही प्रवेश द्वार बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details