नई दिल्ली: जहां एक तरफ सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं इस विरोध प्रदर्शनों की वजह से साउथ ईस्ट दिल्ली के मदनपुर खादर में जाम भी देखा जा रहा है. दरअसल दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले सड़क को ओखला गोलचक्कर और कालिन्दीकुंज के पास बन्द किया गया है जिस वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
CAA: विरोध प्रदर्शन की कारण ओखला-कालिंदीकुंज रोड बंद, लगा जाम - विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के साउथ ईस्ट में विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले सड़क को ओखला गोलचक्कर और कालिन्दीकुंज के पास बन्द किया गया है जिस वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
'विरोध प्रदर्शन की वजह से बंद किया गया रोड़'
बता दें कि सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस के द्वारा दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले सड़क को कालिंदी कुंज और ओखला गोलचक्कर के पास बंद कर दिया गया है. जिसके कारण आसपास के सड़कों पर जाम देखा जा रहा है यह काम कई दिनों से लगातार जारी है.
मदनपुर खादर में लग रहा है घंटो जाम
मदनपुर खादर पर जाम की स्थिति नोएडा जाने वाले सड़क के बंद होने की वजह से उत्पन्न हुई है. दरअसल साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला, गोविंदपुरी, कालकाजी, संगम विहार, तुग़लकाबाद जैसे इलाकों के लोग जिनको नोएडा जाना है. वह मदनपुर खादर होकर नोएडा जाने को मजबूर है. इसलिए मदनपुर खादर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है क्योंकि सड़क यहां पतली हैं. इसी कारण लोग घंटों जाम में फंस रहे साथ ही जो दूरी पहले एक घण्टे में तय होती थी उसके लिए अब ढाई से 3 घंटे लग रहे हैं.