दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: बाढ़ के कारण विश्वकर्मा कॉलोनी में लोगों का हुआ लाखों का नुकसान - विश्वकर्मा कॉलोनी में आए बाढ़

दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर विश्वकर्मा कॉलोनी में आए बाढ़ के कारण यहां रहने वाले लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है. दरअसल, यहां बाढ़ के कारण लोगों का घर पानी में डूबा था, जिसके कारण घर में रखा समान पानी में डूब गया और पानी में रहने के कारण घर में रखा सामान खराब हो गया हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 9:28 PM IST

बाढ़ के कारण विश्वकर्मा कॉलोनी में हुआ लाखों का नुकसान

नई दिल्ली:बीते दिनों दिल्ली में यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद दिल्ली के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा था. इसी कड़ी में दिल्ली के जैतपुर के विश्वकर्मा कॉलोनी में भी पानी घुसा था और इस वजह से यहां के करीब 1000 घरों में पानी आया था. इसमें रहने वाले करीब 5000 लोग प्रभावित हुए थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ अचानक आई थी, जिसके कारण हमें अपना घर छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. घरों में 4 से 5 फीट तक पानी घुसा था, जिसके कारण घर में रखा कीमती सामान खराब हुआ है. टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोटर सहित कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान जो घर में होते हैं वह खराब हो गए हैं. इसके अलावा घर में रखा खाने पीने का सामान, बिस्तर, कपड़े किताब कॉपी जरूरी दस्तावेज सब पानी में डूब कर खराब हो गया है. यहां रहने वाले प्रत्येक घर का नुकसान हुआ है. अगर प्रति घर की बात करें तो 50 हजार से एक लाख का नुकसान हुआ है. इस तरीके से इस कॉलोनी में लाखों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ के बाद सांपों का खतरा, मदद के लिए डायल करें यह नंबर..

कालिंदी कुंज यमुना घाट पर कम हो रहा जलस्तर

दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट पर बाढ़ के दौरान घाट पर चढ़ा पानी उतर गया है. यहां पर यमुना अपनी पेटी में बहती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि यहां पर यमुना के बहाव में अभी भी तेजी देखी जा रही है. यमुना के जलस्तर में आए रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद जहां दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा था. वहीं दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट पर भी रिकॉर्ड स्तर पर पानी चढ़ा था. यहां का पूरा घाट पानी में डूब चुका था, लेकिन जैसे-जैसे यमुना के जलस्तर में गिरावट आ रही है यहां पर भी पानी नीचे उतर रहा है. करीब 15 फीट तक पानी नीचे उतर चुका है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Flood: नगर निगम के अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां, लोग बेहाल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details