नई दिल्ली:विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने छठ महापर्व के आयोजन की कोई तैयारी नहीं किए जाने पर चिंता जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि सरकार जल्द दिशानिर्देश जारी कर यह स्पष्ट करे कि इस साल दिल्ली में छठ महापर्व का आयोजन किस प्रकार होगा.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी के लाखों लोग प्रतिवर्ष दिल्ली के सैकड़ों छठ घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन करते हैं. जिसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से छठ घाटों पर इस महापर्व के आयोजन का प्रबंध किया जाता है. साथ ही विभिन्न विभागों की बैठक बुलाकर इसके आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया जाता है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस साल सरकार ने अभी तक न तो कोई बैठक बुलाई है और न ही छठ घाटों की साफ सफाई ही की गई है.
कोरोना गाइडलाइन के साथ कराया जाए छठ महापर्व का आयोजन