नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इन कानूनों के समर्थन में किसान सम्मेलन कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर वार्ड में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ कई भाजपा नेता और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामवीर सिंह बिधूरी ने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बताया.
बदरपुर: किसान सम्मेलन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष, बताए कृषि कानूनों के लाभ - Ramvir Singh at Harinagar Kisan Sammelan
कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर वार्ड में किसान सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कृषि कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बताया.
![बदरपुर: किसान सम्मेलन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष, बताए कृषि कानूनों के लाभ LOP Ramveer Singh described agricultural laws as beneficial for farmers IN BADARPUR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9929046-369-9929046-1608319806063.jpg)
किसान सम्मेलन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष
किसान सम्मेलन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष
किसान सम्मेलन में पहुंचे पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, किसान बिल पर की चर्चा
किसान कर रहे आंदोलन
बता दें नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं भाजपा अब इस कानून के बारे में लोगों को बताने के लिए किसान सम्मेलन कर रही है, जिसमें कृषि कानूनों के फायदे बताए जा रहे हैं.
Last Updated : Dec 19, 2020, 2:02 AM IST