नई दिल्ली:दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में से एक आश्रम फ्लाईओवर (Ashram flyover) को निर्माण कार्य की वजह से बंद कर दिया गया है. इसके बंद होने की वजह से रिंग रोड पर प्रत्येक दिन जाम देखने को मिल रहा है. ऐसे में कंपनी द्वारा निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चलया जा रहा है. इस कार्य को पूरा करने के लिए निर्माण कंपनी ने 45 दिनों का लक्ष्य रखा है. हालांकि, काम शुरू हुए 1 महीने हो गए हैं.
राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध फ्लाईओवरों में से एक आश्रम फ्लाईओवर को निर्माण कार्य की वजह से 2 जनवरी से यातायात के लिए बंद किया गया है. इसकी वजह से लगातार दिल्ली के इन सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस कड़ी में यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और राजधानी के लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड पर दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती नजर आई. लोग घंटों जाम में फंसे रहे.
वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से राहत देने के लिए कड़े कदम उठाए. यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से परिवर्तित मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की. बावजूद उसके लोग उसी मार्ग से आते-जाते है जिसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.