नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है. सोमवार शाम से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. फिलहाल इसे हल्के वाहन के लिए खोला गया है. वहीं आश्रम फ्लाईओवर के जनता के लिए खोले जाने से पहले रिंग रोड पर लंबा जाम लगा हुआ नजर आया. गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं, वही लोगों ने आश्रम फ्लाईओवर के खुलने की खबर पर खुशी जाहिर की.
दिल्ली के आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का लोकार्पण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर दिया है. फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से फ्लाईओवर के आसपास तमाम पोस्टर-बैनर लगवाए गए हैं. इनमें फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर जनता को बधाई दी गई है. वहीं खुलने से पहले आश्रम फ्लाईओवर के दोनों तरफ रिंग रोड पर लंबा जाम लगा हुआ था. वहीं राहगीरों ने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर का खुलना अच्छी बात है. हम लोगों को प्रतिदिन जाम में फंसना पड़ रहा था. फ्लाईओवर खुलने से हमें जाम से मुक्ति मिलेगी.