नई दिल्ली: मंगलवार शाम दिल्ली के एमबी रोड पर लाल कुआं के पास लंबा जाम (Long jam on MB Road near Lal Kuan Delhi) लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बता दें दिल्ली का एमबी रोड यहां की प्रमुख सड़कों में से एक है जो बदरपुर को महरौली से जोड़ता है. इस पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं.
लाल कुआं के पास एमबी रोड पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते यहां आए दिन जाम लगा रहता है. सबसे ज्यादा जाम सुबह और शाम को देखने को मिलता है. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि यहां पर मेट्रो का निर्माण कार्य हो रहा है इस वजह से यहां पर अकसर जाम लगा रहता है. यहां पर सड़क की चौड़ाई काफी कम है इस लिए यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. खास तौर पर ऑफिस आने जाने वाले लोगों को जाम से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अकसर लोग जाम में फंस कर ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाते हैं.