दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल कुआं के पास एमबी रोड पर लगा लंबा जाम, लोग परेशान - जाम से लोग परेशान

मंगलवार शाम दिल्ली के लाल कुआं के पास एमबी रोड पर लंबा जाम (Long jam on MB Road near Lal Kuan Delhi) लगने से लोग खासे परेशान रहे. मेट्रो का निर्माण कार्य चल से यहां आए दिन लंबा जाम लगता है, जिससे लोग परेशान (people upset due to jam) हैं.

Long jam on MB Road near Lal Kuan Delhi
Long jam on MB Road near Lal Kuan Delhi

By

Published : Dec 27, 2022, 10:25 PM IST

लाल कुआं के पास एमबी रोड पर लगा लंबा जाम

नई दिल्ली: मंगलवार शाम दिल्ली के एमबी रोड पर लाल कुआं के पास लंबा जाम (Long jam on MB Road near Lal Kuan Delhi) लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बता दें दिल्ली का एमबी रोड यहां की प्रमुख सड़कों में से एक है जो बदरपुर को महरौली से जोड़ता है. इस पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं.

लाल कुआं के पास एमबी रोड पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते यहां आए दिन जाम लगा रहता है. सबसे ज्यादा जाम सुबह और शाम को देखने को मिलता है. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि यहां पर मेट्रो का निर्माण कार्य हो रहा है इस वजह से यहां पर अकसर जाम लगा रहता है. यहां पर सड़क की चौड़ाई काफी कम है इस लिए यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. खास तौर पर ऑफिस आने जाने वाले लोगों को जाम से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अकसर लोग जाम में फंस कर ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाते हैं.

बता दें मेट्रो के चौथे फेस के अंतर्गत तुगलकाबाद एरो सिटी के बीच मेट्रो लाइन के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी का निर्माण एमबी रोड पर हो रहा है. एमबी रोड पर तुग़लकाबाद मेट्रो स्टेशन से लेकर संगम विहार के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसकी वजह से सड़क पर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है इसलिए लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से, नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details