नई दिल्ली:दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक आउटर रिंग रोड पर यूं तो ऑफिशियल टाइम यानी सुबह-शाम कई जगह जाम लगता है लेकिन नेहरू प्लेस बस टर्मिनल के पास रोजाना सुबह-शाम लंबा जाम लगता है, जिससे लोगों को जाम में फंसना पड़ता है.
नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर रोजाना लगता है लंबा जाम, लोगों को होती है परेशानी - jam in delhi
दिल्ली हर रोज नेहरू प्लेस बस टर्मिनल के पास रोजाना सुबह-शाम लंबा जाम लगता है, जिससे लोगों को जाम में फंसना पड़ता है और कई लोगों को ऑफिस जाने में देरी भी हो जाती है.
![नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर रोजाना लगता है लंबा जाम, लोगों को होती है परेशानी long jam every day at Nehru Place Bus Terminal delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12888505-603-12888505-1630051537062.jpg)
नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर रोजाना लगता है लंबा जाम
नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर रोजाना लगता है लंबा जाम
मेट्रो स्टेशन के पिलरों में ओलंपिक खिलाड़ियों की तस्वीरें, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा
हालांकि ट्रैफिक पुलिस को सुचारू रूप से चलाने के लिए नेहरू प्लेस टर्मिनल के पास ट्राफिक पुलिसकर्मी नजर आते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बसों के इस टर्मिनल से निकलने बस स्टैंड पर ग्रामीण सेवा और अन्य छोटी गाड़ियों के रुकने और चलने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.