दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर रोजाना लगता है लंबा जाम, लोगों को होती है परेशानी - jam in delhi

दिल्ली हर रोज नेहरू प्लेस बस टर्मिनल के पास रोजाना सुबह-शाम लंबा जाम लगता है, जिससे लोगों को जाम में फंसना पड़ता है और कई लोगों को ऑफिस जाने में देरी भी हो जाती है.

long jam every day at Nehru Place Bus Terminal delhi
नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर रोजाना लगता है लंबा जाम

By

Published : Aug 27, 2021, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक आउटर रिंग रोड पर यूं तो ऑफिशियल टाइम यानी सुबह-शाम कई जगह जाम लगता है लेकिन नेहरू प्लेस बस टर्मिनल के पास रोजाना सुबह-शाम लंबा जाम लगता है, जिससे लोगों को जाम में फंसना पड़ता है.

नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर रोजाना लगता है लंबा जाम
आउटर रिंग रोड दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक सड़क है, जो कालकाजी मंदिर से शुरू होकर NH8 में मिलता है और यह रोड लाखों आबादी को एयरपोर्ट से जोड़ता है. इस रोड पर लाखों रोड आवाजाही करते हैं. इसी रोड पर नेहरू प्लेस बस टर्मिनल के पास लंबा जाम देखा जाता है और यह स्थिति पिक आवर के दौरान ज्यादा भयंकर हो जाती है और लोगों को जाम में घंटों फसना पड़ता है. वहीं जाम से मुक्ति की ट्रैफिक पुलिस के प्रयास नाकाफी साबित होते नजर आते हैं.

मेट्रो स्टेशन के पिलरों में ओलंपिक खिलाड़ियों की तस्वीरें, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

हालांकि ट्रैफिक पुलिस को सुचारू रूप से चलाने के लिए नेहरू प्लेस टर्मिनल के पास ट्राफिक पुलिसकर्मी नजर आते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बसों के इस टर्मिनल से निकलने बस स्टैंड पर ग्रामीण सेवा और अन्य छोटी गाड़ियों के रुकने और चलने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details