नई दिल्लीःएक तरफ तो कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन है और हर एक इंसान परेशान हैं. वहीं आरके पुरम के कुष्ठरोग आश्रम में रह रहे परिवारों को तुलसी जोशी और साउथ एमसीडी के सहायक अयुक्त हरीश कश्यप के द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया गया. इस मौके पर साउथ एमसीडी की तरफ से सहायक अयुक्त हरीश कश्यप व तुलसी जोशी भी मौजूद रहीं.
BJP सांसद मीनाक्षी लेखी के जन्मदिवस पर गरीबों को बांटा गया राशन - साउथ एमसीडी
आरके पुरम के कुष्ठरोग आश्रम में रह रहे परिवारों को तुलसी जोशी और हरीश कश्यप के द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया गया. इस मौके पर साउथ एमसीडी की तरफ से सहायक अयुक्त हरीश कश्यप व तुलसी जोशी भी मौजूद रहीं.
खास बात थी कि आज बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का जम्मदिन है और वो अक्सर इस आश्रम आती थीं, लेकिन किसी कारण आज नही आ सकीं. इसलिए साउथ एमसीडी ने उनके जन्मदिन के मौके पर कुष्ठरोग आश्रम में पहुंचकर खाद्य सामग्री वितरित किया.
हालांकि इस आश्रम में कई दिग्गज नेताओं का आना जाना लगा रहता था. स्वर्गीय बीजेपी नेता सुषमा स्वराज भी यहां आकर इन लोगों के लिए हमेशा कुछ न कुछ करती रहती थी. वहीं स्वास्थ्य एवं शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरण किए गए.