नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है. किस तरीके से इसका असर हो रहा है, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार देर शाम मोदी मिल फ्लाईओवर से दिल्ली के दो प्रमुख सड़कों मथुरा रोड और आउटर रिंग रोड की ग्राउंड रिपोर्ट की.
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में शुक्रवार देर शाम मथुरा रोड पर दिखा लॉकडाउन का असर - लॉकडाउन का असर दिल्ली
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. जिसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने ग्राउंड रिपोर्ट की.
ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार देर शाम तकरीबन 7:30 बजे मोदी मिल फ्लाईओवर से आउटर रिंग रोड और मथुरा रोड की ग्राउंड रिपोर्ट की. इस दौरान यहां पर ना के बराबर गाड़ियां और लोगों की आवाजाही होती हुई नजर आई. वहीं इस दौरान मेट्रो और बस चलती नजर आई. दरअसल लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के तहत मेट्रो और बसों को चलने की अनुमति दी गई है. ताकि आवश्यक सेवाओं से जिन लोगों को छूट मिली है, उनको आवाजाही करने में दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें:-महरौली रोड पर पुलिस बैरिकेडिंग, लॉकडाउन का पालन न करने पर कार्रवाई
बता दे आम दिनों में मोदी मिल फ्लाईओवर पर आउटर रिंग रोड की तरफ जाने वाले सड़क पर शाम के समय बड़ी संख्या में गाड़ियां होती है. कभी-कभी जाम की भी स्थिति होती है और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आती है. वहीं मथुरा रोड पर भी कमोबेश यही स्थिति आम दिनों में बना रहती है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन दोनों सड़कों पर शुक्रवार शाम ना के बराबर गाड़ियां जाती नजर आई.