दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैतपुर में लोन कैंप आयोजित, रेहड़ी-पटरी वालों ने किया आवेदन

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर वार्ड नंबर 98 एस में आज प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत लोन वितरण कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान जैतपुर वार्ड नंबर 98 एस में रह रहे सैकड़ों रेहड़ी-पटरी वालों ने 10 हजार रुपये तक के लोन के लिए आवेदन किया.

Loan camp organized in Jaitpur in Delhi
लोन वितरण कैंप का आयोजन

By

Published : Jan 30, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली:बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर वार्ड नंबर 98 एस में बिना ब्याज का लोन दिया गया. जैतपुर वार्ड नंबर 98 एस के निगम पार्षद के.के. शुक्ला ने बताया कि यह लोन प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को दिया जा रहा है. इसके लिए आवेदन किया जा रहा है.

लोन वितरण कैंप का आयोजन

आवेदन प्रक्रिया में आवेदकों से आधार कार्ड की छाया प्रति और बैंक के अकाउंट नंबर लिए जा रहे हैं. आवेदकों को यह लोन बिना किसी ब्याज के दिए जाएंगे, जिससे वह निर्धारित किस्त के रूप में 1 साल तक जमा करेंगे.

व्यवसाय करने में आसानी होगी

निगम पार्षद केके शुक्ला ने बताया कि 10 हजार रुपये लोन मिलने के बाद, लोन धारकों को 12 महीने तक मासिक 870 रुपये बैंक को जमा कराने होंगे. इससे रेहड़ी-पटरी वालों को व्यवसाय करने में आसानी होगी. लोन लेने वालों को हर महीने 870 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें:-प्रीत विहार: ACP ने ETV भारत से की बात, बताया- ट्रैक्टर रैली में कैसे हुई हिंसा

वह बैंक से प्राप्त लोन से आसानी से सब्जी और फल बेच सकेंगे. वह प्राप्त लोन से शुरू किए गए व्यवसाय से रोजाना हजार रुपये तक कमा सकते हैं. इस तरह से मासिक 30 हजार रुपये कमाएंगे. ऐसे में उन्हें बैंक द्वारा निर्धारित मासिक 870 रुपये की किश्त जमा कराने में परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details