दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रईस मूवी की तरह शातिर तरीके से करते थे शराब की तस्करी, पुलिस ने किया भंडाफोड़ - aees movie copy

साउथ ईस्ट जिले के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. टाटा 407 में दूध के कैरेट रखकर शराब का तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है

दूध की कैरेट में शराब

By

Published : Mar 4, 2019, 5:55 AM IST

नई दिल्ली: पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना पर शनिवार रात लाजपत नगर इलाके के रिंग रोड पर टाटा 407 टेंपो की तलाशी ली गई. तो टेंपो के अंदर दूध के कैरेट में शराब की 220 पेटियां मिली. पुलिस ने टेंपो चालक और उसके साथी को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय अमन और 46 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ बिंदु के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के दक्षिणपुरी के रहने वाले हैं.

दूध की कैरेट में शराब

ये दोनों बड़े ही शातिराना तरीके से शराब की तस्करी कर रहे थे. टाटा 407 टेंपो में दूध की कैरेट में शराब छुपाकर तस्करी करते थे. डीसीपी साउथ ईस्ट के अनुसार शनिवार रात एक सूचना पर लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने पीकेट लगाकर जांच करना शुरू किया तो टाटा 407 टेंपो में दूध के कैरेट में शराब की 220 पेटियां, 4000 पव्वे 2880 हाफ और 240 बोतलें मिली.

फरीदाबाद से लाते थे शराब

पुलिस पूछताछ में बिंदु ने बताया कि वह पहले कैब ड्राइवर था लेकिन जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में वह अवैध शराब का धंधा करने लगा. इस काम में उसने अमन को भी शामिल कर लिया जिसपर अंबेडकर नगर थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं. वीरेंद्र ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसने 165000 में सेकंड हैंड टाटा 407 खरीदी थी और कवाड़ी से पुराने दूध के कैरेट लिया और फिर दोनों दूध के कैरेट में छुपाकर शराब की तस्करी करने लगे. यह दोनों फरीदाबाद के गोदाम से शराब खरीदते थे और फिर उसे दक्षिणपुरी और अंबेडकर नगर इलाके में ऊंचे दाम पर बेच दिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details