दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 5, 2021, 11:04 PM IST

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने पुल प्रह्लादपुर में की नाव की सवारी, केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली में बारिश के दौरान हुए जलभराव को लेकर विपक्ष केजरीवाल सरकार पर लगातार हमला कर रहा है. इसी कड़ी में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरे पानी पर नाव की सवारी की और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

Leader of Opposition ramveer singh bidhuri
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली:राजधानी में बारिश के दौरान जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनती है. जिसके लेकर विपक्ष केजरीवाल सरकार पर लगातार हमला कर रहा है. इसी कड़ी में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरे पानी पर नाव की सवारी कर विरोध जताया.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की यह मेहरौली-बदरपुर रोड है, पुल प्रह्लादपुर का यह अंडर पास है. तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जाने के लिए यहां नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. हर साल इस अंडरपास में पानी आ जाता है, जिसको लेकर पिछले कई सालों से हम दिल्ली के मुख्यमंत्री से निरंतर मांग कर रहे हैं कि समस्या का समाधान किया जाए लेकिन अभी तक उनकी सरकार के द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया है.

नेता प्रतिपक्ष ने पुल प्रह्लादपुर में की नाव की सवारी

शिक्षक दिवस पर केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, विश्व में कहीं भी पढ़ें खर्चा सरकार उठाएगी

उन्होंने केजरीवाल को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी देखिए आखिर आप की सरकार ने दिल्ली का क्या हाल बना दिया है. कृपया करके इस पर जरूर ध्यान दें. दिल्ली के मुख्यमंत्री जयपुर में हैं, उपमुख्यमंत्री आगरा में हैं और नेता प्रतिपक्ष नाव में हैं, वे अपने क्षेत्र में जाए तो कैसे जाएं, अब नाव का सहारा लेना पड़ रहा है और इस नाव के द्वारा ही हम अपने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच पाएंगे. अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली पर ध्यान दो.

बता दें बारिश की वजह से पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भर गया है और इस पानी के भराव से 3 दिन से दिल्ली का एक मुख्य सड़क बदरपुर मेहरौली रोड बदरपुर और प्रह्लादपुर के बीच बंद है. जिससे इन इलाकों सहित फरीदाबाद के तरफ जाने-आने में दिल्ली वालों को खासा दिक्कत हो रही हैं. इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा है और इस अंडरपास को पार करने के लिए नाव की सवारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details