दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार कोरोना को रोकने में रही असफल: रामवीर सिंह बिधूड़ी

कोरोना और लॉकडाउन के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी को रोकने में पूर्ण तरीके से असफल रही है.

leader of opposition ramveer singh bidhuri
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

By

Published : May 19, 2020, 3:32 PM IST

Updated : May 19, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार दिल्ली में बढ़ते जा रहा है. अब तक दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 10 हजार तक पहुंच चुका है. वहीं इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी को रोकने में पूर्ण तरीके से असफल रही हैं. उन्होंने कहा कि आबादी और क्षेत्रफल के अनुसार देखा जाए तो दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले प्रकाश में आए हैं.

रामवीर सिंह बिधूड़ी
'राशन नहीं बांट पा रही सरकार'

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोरोना महामारी को रोकने में पूर्ण तरीके से असफल रही है. देश में सबसे अधिक मामले दिल्ली से आए हैं और यह हम इसलिए कह रहे हैं कि दिल्ली के क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से जो आंकड़े हैं, वह सबसे ज्यादा है. दिल्ली में कोई नया कोरोना के अस्पताल नहीं बन पाए है. साथ ही यहां के मेडिकल स्टाफ को जरूरी सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

'सरकार लोगों को घर भेजने में रही असफल'

साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली के जरूरतचमंदों के लिए 72 लाख गरीबों के लिए 8 किलो गेहूं, 2 किलो चावल और 1 किलो दाल मुहैया करा रही है. उसको भी केजरीवाल सरकार बांट नहीं पा रही है. साथ ही रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश भेजना था. उसके लिए भी सरकार असफल रही है. जबकि उसके लिए केंद्रीय सरकार ट्रेन चला रही है और उसका 85 प्रतिशत किराया केंद्र सरकार वहन कर रही है और 15 प्रतिशत जहां वह मजदूर जा रहे हैं वहां की सरकार दे रही है. केजरीवाल सरकार का एक पाई नहीं खर्च हो रहा है. जो इन्होंने पोर्टल शुरू की उस पर 4 दिन पहले 20,000 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और उसके बाद वो पोर्टल बंद हो गया.

'डीजल पेट्रोल पर टैक्स बढ़ाया'

दिल्ली सरकार ने सिर्फ तीन काम किए हैं. डीजल-पेट्रोल पर वैट बढ़ाया है, जिसकी वजह से 100 रुपए का डीजल खरीदने पर तो 30 रुपए का टैक्स दिल्ली सरकार को जाएगा. साथ ही प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी थी और उसके बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी आई. इसके अलावे इन्होंने पब्लिक स्कूल के बुक के काउंटर नहीं खोले, लेकिन शराब की दुकानों को खोल दिया.


'AAP कार्यकर्ता नहीं कर रहे सेवा'

बीजेपी के सभी कार्यकर्ता, नेता प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय स्वयं संघ(RSS) की सेवा भारती संस्था, सभी लोग गली-गली में जाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता या विधायक इस दौरान दिखाई नहीं दिया है. बिधूड़ी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का दौरा कर सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ अपने घरों में रहकर मीडिया के सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार झूठ बोल रही है कि वह गरीबों के लिए राशन मुहैया करा रहे हैं. जबकि दिल्ली के 72,00000 लोगों के लिए केंद्रीय सरकार ने राशन मुहैया कराया है, जिस पर केंद्रीय सरकार का 300 करोड़ खर्च हुआ है.


Last Updated : May 19, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details