नई दिल्ली:बीते एक हफ्ते में दक्षिण पूर्वी जिले में हुए अपराधिक वारदातों की बात करें, तो सबसे सनसनीखेज मामला जिले के कालिंदीकुंज थाना क्षेत्र से आया जहां थाना क्षेत्र के जंगलों में खून से लथपथ महिला की लाश पुलिस को मिली. महिला के शव मिलने की सूचना पुलिस को 30 मार्च को सुबह करीब 7:00 बजे मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस इस पूरे मामले की में हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
इसके अलावा 31 मार्च और एक अप्रैल की दरमियानी रात अली विस्तार इलाके में चोरों ने SBI के ATM पर धावा बोल दिया और पैसे समेत पूरे एटीएम को लेकर फरार हो गए. वहीं इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक उपयुक्त दोनों मामलों में आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.