दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एसएसबी के जवान को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - एसएसबी के जवान को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

यूपी के पीलीभीत में तैनात एसएसबी के जवान विवेक कुमार की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के हरिनगर में लाया गया था. जहां रविवार को उनका अंतिम संसकार कर दिया गया.

एसएसबी का जवान
एसएसबी का जवान

By

Published : Feb 1, 2021, 5:30 AM IST

नई दिल्ली:भारत नेपाल सीमा (पीलीभीत) पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में तैनात विवेक कुमार के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विवेक कुमार अमर रहें के नारे लगाए. बता दें कि दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के हरि नगर के निवासी विवेक कुमार सशस्त्र सीमा बल में थे. जब वह अपने ड्यूटी से वापस आ रहे थे इसी दौरान उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली हरिनगर लाया गया. जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

SSB के जवान का अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, दूसरे विभाग की हड़ताल रहेगी जारी


जवान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
एसएसबी में तैनात विवेक कुमार की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. जिन्होंने नम आंखों से मां भारती के लाल विवेक को आखिरी विदाई दी. इस दौरान उनके अंतिम यात्रा में उनके निवास हरी नगर से लेकर मोलरबन्द श्मशान घाट तक बड़ी संख्या में उनके पार्थिव शरीर के साथ लोग पैदल चलते नजर आए और विवेक कुमार अमर रहे के नारे लगाते रहे.
मोलरबन्द श्मशान घाट में सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें एसएसबी के जवानों के द्वारा उनको आखिरी सलामी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details