दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन, 22 दिसंबर को मतदान - 22 दिसंबर को होगा मतदान

Last Day For Nomination : ग्रेटर नोएडा के गौतम बुध नगर कि बार एसोसिएशन में आठ पदों के लिए चुनाव 22 दिसंबर को होने जा रहे है .जिसके लिए नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है. एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने ये जानाकारी दी.

जिला बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन
जिला बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर कि जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन में वार्षिक चुनाव की घोषणा हो गई है. बार एसोसिएशन में आठ पदों के लिए चुनाव होंगे, जिनके लिए नामांकन मंगलवार को दोपहर दो बजे तक होंगे. वही सभी पदों के लिए 22 दिसंबर को मतदान होंगे और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.

एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने बताया कि बार एसोसिएशन में वार्षिक चुनाव हो रहे हैं जिनके लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है इसके बाद 22 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. उसी दिन शाम को 5:00 बजे मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :महिला आरक्षण कानून को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की मांग पर सुनवाई से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार

राजेंद्र नागर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अलबेला भाटी, परमेंद्र भाटी और उमेश भाटी ने सोमवार को नामांकन कर दिया है वही मंगलवार को मनोज भाटी भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले हैं. इसके साथ ही यहां पर आठ पदों के लिए चुनाव किया जा रहे हैं जिसमें अन्य प्रत्याशी अपना अपना नामांकन पत्र दो बजे तक दाखिल कर सकते है. नामांकन के बाद 2:00 से लेकर 3:00 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 3:00 से लेकर 4:00 तक नाम वापसी का समय रखा गया है जिसके बाद शाम को 5:00 बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन में 22 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से मतदान शुरू होंगे वहीं दोपहर में 1:30 बजे आधे घंटे का लंच टाइम होगा वही 2:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 तक मतदान होगा. मतदान के बाद शाम 5:00 से मतों की गणना शुरू होगी जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे और गौतम बुद्ध नगर 12 संगठन को अपने नए पदाधिकारी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें :हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने भी महिला आरक्षण कानून लोकसभा चुनाव से पहले लागू कराने की मांग पर सुनवाई से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details