दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप, डेढ़ करोड़ का अवैध गांजा बरामद

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 704 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Apr 8, 2023, 6:18 PM IST

ग्रेटर नोएडा में पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में तस्करी करने लाए जा रहे 704 किलो अवैध गांजे के साथ पांच तस्करों को पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. बरामद अवैध गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है. 5 तस्करों के पास से पुलिस ने 2 वाहन, 6 मोबाइल फोन और 45 हजार नगद बरामद किए हैं. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना बीटा-2 थाना जेवर व एंटी ऑटो थेफ्ट टीम और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांजे की बड़ी खेप जिले में आने वाली है. गांजा तस्कर स्विफ्ट कार से गांजा लेकर दिल्ली जाने वाले हैं. सूचना पर बीटा-2 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में हौंडा चौक से दो तस्करों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. उनके पास से 3 किलो अवैध गांजा व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई.

ग्रेटर नोएडा में पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इनके कुछ साथी देर रात गांजे की एक बड़ी खेप लेकर हरियाणा बॉर्डर से जेवर के झुप्पा होते हुए यूपी में दाखिल होंगे. सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीटा-2 पुलिस, थाना जेवर पुलिस, एंटी ऑटो थेफ्ट इन और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना पुल झुप्पा से तीन और तस्करों को 701 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया. तस्करों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हरियाणा और पूर्वांचल राज्य में गांजे की तस्करी करते हैं. यह लोग उड़ीसा से अलग-अलग तरीके से छुपाकर गांजा लेकर आते हैं और यहां लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के माध्यम से गांजे की बिक्री करते हैं.

डीसीपी ने बताया कि यह क्षेत्र में सबसे बड़ी गांजे की खेप है, जिसको पुलिस ने अब तक बरामद किया है. इसके साथ ही 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस कार्यवाही में पुलिसकर्मियों की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:फर्जी डॉक्यूमेंट्स बना कर गैंगस्टरों को बेचता था चोरी की गाड़ियां, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details