तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र के बड़े भूभाग को कराया गया अतिक्रमण मुक्त नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित दिल्ली के प्रसिद्ध तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दिल्ली के प्रसिद्ध तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है और इसको लेकर मामला अदालत में चल रहा है. अदालत ने अतिक्रमण को मुक्त कराने को लेकर संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को फटकार लगाई थी और तुगलकाबाद किला क्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे. जिस पर रविवार को तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण कर बनाए गए सैकड़ों घरों को तोड़ा गया.
इस कारवाई से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. प्रभावित लोगों ने बताया कि हमने एक-एक पैसा जोड़कर यहाँ घर बनाया था. यहां घर बनाने के दौरान किले के अधिकारियों और पुलिस ने पैसे लिए थे. और आज हमारे घरों को तोड़ दिया गया है. सरकारी जमीन थी तो यहां हमारे घरों को बनने क्यों दिया गया?
ये भी पढ़ें:WFI controversy: बृजभूषण शरण सिंह को अभी गिरफ्तार नहीं करेगी दिल्ली पुलिस!, जानिए क्यों
बता दें दिल्ली के तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है. जिसको लेकर सुनवाई अदालत में चल रही है. अदालत ने ही अतिक्रमण हटाने को कहा है. उसी का हवाला देकर प्रशासन की तरफ से तुगलकाबाद किला क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बल भी शामिल रहे. इसके अलावा दक्षिण पूर्वी जिले के डीएम और पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ ही यहां फायर बिग्रेड, जल बोर्ड के टैंकर्स की तैनाती की गईं. इस दौरान अलग अलग एजेंसियों के कर्मचारी और अधिकारी यहां पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश