नई दिल्ली:लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में एमसीडी और पुलिस द्वारा ड्राइव चलाई गई है. इस दौरान मार्केट को फेरी वालों और रेहरी पटरी से मुक्त कराया गया है, जिसके बाद मार्केट खुला खुला सा नजर आ रहा है. वहीं मार्केट में ग्राहकों की संख्या में भी कमी देखी गई. वहीं इस ड्राइव के बाद ईटीवी भारत की टीम ने लाजपत नगर मार्केट का जायजा लिया और इस ड्राइव के बाद की स्थिति को लेकर यहां के दुकानदारों और ग्राहकों से बात की.
एमसीडी और पुलिस की कार्रवाई: दुकानदार संजीव गोसाईं ने बताया कि एमसीडी और पुलिस द्वारा किसी भी हॉकर्स और रेहरी पटरी को बाजार में लगने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही दुकानदारों को भी अपने दुकान से बाहर कोई सामान लगाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, जिसका असर पड़ रहा है और बाजार में कम लोग दिख रहे हैं. वहीं, त्योहारों के मौके पर भी लोगों में कमी आ रही है और इसका असर हमारे व्यापार पर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों को थोड़ी बाहर तक नहीं लगाएगा तो ग्राहकों को कैसे इंटरटेन करेगा. नगर निगम और पुलिस से मांग है कि थोड़ी छूट दुकानदारों को दी जाए, ताकि वह होली के इस त्योहार सही से मना सके और अपनी दुकान अच्छे से चला सके. हालांकि, दूसरे दुकानदार मालिक ने बताया कि इस कार्रवाई से लोगों में दहशत है, यहां पर प्रशासन द्वारा दुकानों को सही से नहीं लगने दिया जा रहा है. अगर दुकानें सही से लगती हैं तो लोग आते और खरीदारी करते. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.