नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निजी लैब के अंदर लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Lab technician commits suicide in Delhi) कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कालकाजी थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना गुरुवार रात की है. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो बदरपुर का रहने वाला है. दीपक कई साल से कालकाजी स्थित एक निजी लैब में नौकरी कर रहा था. गुरुवार रात लैब में कमरा बंद कर उसने फांसी लगा ली. बाद में कर्मचारियों ने उसे फंदे से लटका देखा तो पुलिस को खबर दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस मृतक के साथ काम करने वालों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: गीता कॉलोनी में युवक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
गौरतलब है कि गुरुवार को गीता कॉलोनी के रानी गार्डन के रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक राजकुमार ने देसी पिस्टल से अपने आप को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. राजकुमार का शव अपने बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला. पास में ही एक देसी पिस्टल पड़ा था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित अपने आवास पर पंखे से लटकर और हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी ने भी मुनिरका स्थित अपने घर पर फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. उनके शव के पास से भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. हालांकि बताया जा रहा था कि वह स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते डिप्रेशन में थे.
वहीं दिल्ली के ही गीता कॉलोनी इलाके में एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई थी. इसके शव के पास से भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप