नई दिल्ली:बदरपुर में स्वाभिमान देश का संगठन की ओर से शहीद स्वाभिमान यात्रा के वर्षगांठ एवं शहीदी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कवियों ने देश भक्ति काव्य पाठ किया और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
शहीदी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया स्वाभिमान देश का संगठन के संस्थापक सुरेंद्र बिधूरी ने बताया कि हम आज शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने अपना सब कुछ देश के लिए निछावर कर दिया था. हमने बदरपुर में छोटी सी शुरुआत की है, ताकि शहीदों को हम याद कर सके, जिनके बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि हमने 2018 में 23 मार्च को स्वाभिमान देश का संगठन के द्वारा शहीद स्वाभिमान यात्रा निकाली थी. जो 2018 में जून 25 को खत्म हुई थी. यह यात्रा 29 राज्यों में 45 दिनों तक 25000 किलोमीटर की निकाली थी. यह यात्रा शहीदों के सम्मान में निकाली गई थी और आज हमने शहीदी दिवस के मौके पर कवियों को बुलाया है. शहीदों का गुणगान करा रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां जान सकें कि जो आजादी हमें मिली है वह कैसे मिली है .
ये भी पढ़ें:- शौर्यगाथा : फिरोजशाह कोटला किले में बैठक से लेकर बम फेंकने तक की कहानी...
बता दें 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत के रूप में मनाया जाता है. इसी उपलक्ष में इस वर्ष भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए और भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के सहादत को याद किया गया.
ये भी पढ़ें:-NORTH MCD ने अधिकारियों को दिये नालों की सफाई के निर्देश