नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग थाने की पुलिस टीम ने तीन नाबालिग बच्चियों को उनके परिजनों से मिलवाया. पुलिस टीम ने करोल बाग के देश बंधु गुप्ता रोड के बस स्टैंड के पास से लगभग 10 बजे तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. तीनों बच्चियां बहन हैं.
करोल बाग: लापता हुई तीन मासूम बहनों को पुलिस ने परिवार को सौंपा
दिल्ली की करोल बाग थाने की पुलिस टीम ने रास्ता भूली तीन नाबालिग बच्चियों को उनके परिजनों से मिलवाया. करोल बाग की देश बंधु गुप्ता रोड स्थित बस स्टैंड के पास इन तीन बच्चियों को पुलिस ने देखा. पुलिस ने तीनों को सकुशल उनके परिजनों से मिलवाया.
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि करोल बाग थाने के एसएचओ मनिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने देश बंधु गुप्ता रोड के बस स्टैंड के पास लगभग 10 बजे देखा कि तीन नाबालिग लड़कियां बस स्टैंड पर खड़ी होकर रो रही थी. मौके पर मौजूद एएसआई सैफुद्दीन ने उनसे वहां आने का कारण पूछा.
तीनों नाबालिक लड़कियों ने कहा कि वे गलत बस पकड़कर करोल बाग में आ गई और उन्हें अभी नहीं पता है कि घर कैसे पहुंचा जाए. एसआई सैफुद्दीन उन्हें थाने ले गए और ऑपरेशन मिलाप के तहत तीनों नाबालिक बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया. तीनों बच्चियां अपने माता-पिता से मिलकर काफी खुश हैं. बच्चियों के परिजन लगातार दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.