नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने जमकर केंद्र सरकार और बीजेपी की अलोचना की. कैंपस में एक मशाल जुलूस निकाला गया और सैकड़ों छात्रों के बीच उन्होंने NRC और CAA को सरकार की साजिश बताया.
कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने JNU कैंपस में छात्रों को संबोधित किया कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने जेएनयू कैंपस पहुंचकर मशाल जुलूस निकाला. इस प्रोटेस्ट मार्च में बड़ी तादाद में जेएनयू के छात्र शामिल हुए. इन छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
'नहीं होने देंगे कामयाब'
कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार मुसलमान समुदाय को सेकेंड सिटीजन बनाने की तैयारी में है. वहीं उमर खालिद ने कहा कि सरकार CAA और NRC जैसे कानून को संसद से भले ही पास करा दे, लेकिन वो इसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
'सिर्फ बातें बनाती है सरकार'
कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार और अमित शाह सिर्फ बातें करते हैं. नोटबंदी के वक्त भी इस सरकार ने कई दावे किए थे, लेकिन उसके बाद भी कई आतंकी हमले हुए. यानी यहां सरकार कानून तो बनाती है, लेकिन उसका जमीनी फायदा कुछ नहीं होता.