दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु पार्किंग की समस्या से हो रहे हैं परेशान

कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों ने बताया कि मंदिर आने के बाद बहुत पैदल चलना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि यहां पर पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से नहीं की गई. इसके अलावा जो पार्किंग है निशुल्क नहीं है.

पार्किंग की समस्या से हो रहे हैं परेशान श्रद्धालु
पार्किंग की समस्या से हो रहे हैं परेशान श्रद्धालु

By

Published : Oct 7, 2021, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के दौरान आने वाले भक्त पार्किंग की ठीक व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशान दिख रहे हैं. दरअसल नवरात्रि की शुरुआत होते ही कालकाजी में आने वाले भक्तों का सिलसिला शुरू हो गया है. नवरात्रि की तैयारियों के लिए अदालत ने प्रशासक को नियुक्त किया है. उन्हीं के द्वारा कालकाजी मंदिर का प्रबंधन देखा जा रहा है. वहीं मंदिर में भक्तों को लोटस टेंपल के तरफ से प्रवेश दिया जा रहा है और लाइन में लगकर भक्त माता के दर्शन कर रहे हैं.


कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों ने बताया कि मंदिर आने के बाद बहुत पैदल चलना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि यहां पर पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से नहीं की गई. इसके अलावा जो पार्किंग है निशुल्क नहीं है.

पार्किंग की समस्या से हो रहे हैं परेशान श्रद्धालु

वहीं दूसरे भक्त ने बताया कि व्यवस्था सही है. कोरोना महामारी के दौरान कोरोना दिशा निर्देशों का पालन कर भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है. जो सही है.

ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रि 2021ः कालकाजी मंदिर में गेट से ही कर सकेंगे भक्त दर्शन

एक दूसरे भक्त ने बताया कि इस बार सिर्फ एक तरफ से प्रवेश दिया जा रहा है और एक तरफ से निकास दिया गया है, जिससे दिक्कत हो रही है. बता दें कालकाजी मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए लोटस टेंपल के तरफ से प्रवेश कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ से भक्त निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-व्यवस्था की आड़ में महंत परिसर को सील करने की तैयारी- सुरेंद्रनाथ अवधूत

बता दें कालकाजी मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मंदिर है. जहां नवरात्रों में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और इस वर्ष भी नवरात्रि में भक्त माता के दर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details