दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी पुलिस की हुक्का बार पर कार्रवाई, मैनेजर गिरफ्तार - कालकाजी में हुक्का बार का मैनेजर गिरफ्तार

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने रात में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की. जिसमें एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Kalkaji Police's action on illegal hookah bar in delhi
कालकाजी पुलिस की हुक्का बार पर कार्रवाई

By

Published : Jan 1, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने 31 और 1 जनवरी की दरमियानी रात अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हुक्का बार कालकाजी थाना क्षेत्र के नेहरू प्लेस के एक होटल में गैर कानूनी रूप से चल रहा था.

पट्रोलिंग के दौरान रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालकाजी थाने की पुलिस टीम 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात पेट्रोलिंग पर थी, तभी रात तकरीबन 2 बजे जब पुलिस टीम नेहरू प्लेस के नामी होटल के पास पहुंची तो एक हुक्का बार चलता हुआ पाया गया और वहां पर भीड़ भी मौजूद थी. जहां पर हुक्का और शराब परोसा जा रहा था और वहां पर सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था. जांच में कैफे के मैनेजर की पहचान उमेश चंद के रूप में हुई और जब उनसे इस संबंध में लाइसेंस और परमिशन के बारे में पूछा गया तो वह इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके बाद मौके का फोटोग्राफ कर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर आरोपी उमेश चंद को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details