दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी: मालिक के पैसे लेकर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली की कालकाजी पुलिस ने रविवार को चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, रिंकू बहन की शादी का ऋण न चुका पाया तो वे अपने मालिक के 6 लाख 62 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था. 18 जुलाई को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.

kalkaji police arrested accused who escaped with owner money
मालिक के पैसे लेकर फरार हुआ आरोपी हुआ गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2020, 7:17 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बहन की शादी के लिए लिया ऋण चुकाने के लिए मालिक के 6 लाख 62 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान एटा यूपी का रहने वाला रिंकू (29) के रूप में हुई है. उसके पास से 3 लाख 80 हजार कैश बरामद किया गया है.

मालिक के पैसे लेकर फरार हुआ आरोपी हुआ गिरफ्तार

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 18 जुलाई को कालकाजी थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने स्टाफ रिंकू को 6 लाख 62 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए भेजा था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया.

सर्विलांस की मदद से आरोपी को एटा यूपी से गिरफ्तार किया गया हैं और उसके पास से तीन लाख 80 हजार कैश बरामद हुआ.

पुलिस पूछताछ में आरोपी रिंकू ने बताया कि वह 6 साल से विशाल दिल्ली के कालकाजी स्थित एंटरप्राइजेज कालकाजी में काम करता है. वह एक गरीब परिवार से है, उसके परिवार में चार भाई और चार बहनें शामिल हैं. पिछले साल उनके परिवार ने पैतृक भूमि को गिरवी रख दिया और बहन की शादी के लिए 3.5 लाख का ऋण लिया.

अब ऋण राशि 5 लाख रुपये के आसपास हो गई. लेकिन उनके परिवार की आर्थिक हालत 5 लाख रुपये के ऋण को चुकाने में सक्षम नहीं है. 18 जुलाई को आरोपी के मालिक ने उसे बैंक में जमा करने के लिए नकद राशि दी. तो उसका मन बदल गया और वह ऋण चुकाने के लिए अपने गृह नगर में नकदी लेकर भाग गया. आरोपी के खिलाफ पिछली कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details