नई दिल्ली:द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के गौमूत्र वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. कई नेताओं ने आपत्ति जताई है. बीजेपी लगातार विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन पर हमला कर रही है. वहीं, संत समाज के तरफ से भी इस पर विरोध जताया जा रहा है. अब कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने इस बयान को सनातन विरोधी बयान बताया है.
पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि सेंथिल कुमार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, इसलिए वो ऐसा बयान दे रहे हैं. उनको गोमूत्र का सेवन करना चाहिए, बुद्धि शुद्ध हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा बीते कुछ समय से लगातार सनातन विरोध में वोट बैंक की राजनीति के तहत नेताओं के बयान आ रहे हैं. खासकर दक्षिण भारत के कई नेताओं ने सनातन धर्म पर हमला बोला है, जो गलत है.
'इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी वाले राज्यों में है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.