नई दिल्ली: जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन कैंपेन (jahan vote wahan vaccination) की शुरुआत दिल्ली (delhi) में की गई है. इस कैंपेन की शुरुआत कालकाजी से आप विधायक आतिशी (Kalkaji MLA Atishi) द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नवजीवन कैंप (navjeevan camp) और नेहरू कैंप (nehru camp) में किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर, बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की.
जहां वोट, वहां वैक्सीनेशनः कालकाजी विधायक आतिशी ने की अभियान की शुरुआत
दिल्ली में जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन (jahan vote wahan vaccination ) कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत कालकाजी से आप विधायक आतिशी (Kalkaji MLA Atishi) द्वारा नवजीवन (navjeevan camp) और नेहरू कैंप (nehru camp) में किया गया.
जहां वोट वहां वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री मोदी के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के एलान पर, उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, जो काम पहले होना चाहिए था, वह अब हुआ है. इस दौरान आतिशी घूम-घूमकर लोगों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister arvind kejriwal) के नाम से जारी पत्र भी लोगों को वितरित करती नजर आई.
ये भी पढ़ें-Vaccination: 18 से 44 साल की उम्र के लोग दूसरी डोज का स्लाॅट बुक कर सकते हैं