दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहां वोट, वहां वैक्सीनेशनः कालकाजी विधायक आतिशी ने की अभियान की शुरुआत - वैक्सीन की कमी

दिल्ली में जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन (jahan vote wahan vaccination ) कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत कालकाजी से आप विधायक आतिशी (Kalkaji MLA Atishi) द्वारा नवजीवन (navjeevan camp) और नेहरू कैंप (nehru camp) में किया गया.

जहां वोट वहां वैक्सीनेशन
जहां वोट वहां वैक्सीनेशन

By

Published : Jun 8, 2021, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन कैंपेन (jahan vote wahan vaccination) की शुरुआत दिल्ली (delhi) में की गई है. इस कैंपेन की शुरुआत कालकाजी से आप विधायक आतिशी (Kalkaji MLA Atishi) द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नवजीवन कैंप (navjeevan camp) और नेहरू कैंप (nehru camp) में किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर, बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की.

आतिशी ने की अभियान की शुरुआत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक आतिशी ने बताया कि जहां बूथ वहां वैक्सीन मुहिम के तहत लोगों को, उनके वोटिंग बूथ पर ही वैक्सीन लगायी जाएगी. इसकी शुरुआत कर दी गई है. इसको लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं और उनको बता रहे हैं कि वे अपने बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. वहीं, वैक्सीन की कमी पर, उन्होंने बताया कि 45 प्लस का वैक्सीन चल रहा है. वहीं, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी की (vaccine shortage) समस्या हो रही है. इसको लेकर केंद्र से बात हुई है.

प्रधानमंत्री मोदी के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के एलान पर, उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, जो काम पहले होना चाहिए था, वह अब हुआ है. इस दौरान आतिशी घूम-घूमकर लोगों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister arvind kejriwal) के नाम से जारी पत्र भी लोगों को वितरित करती नजर आई.

ये भी पढ़ें-Vaccination: 18 से 44 साल की उम्र के लोग दूसरी डोज का स्लाॅट बुक कर सकते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details