नई दिल्ली:लॉकडाउन और कोरोना का आम जनता पर तो डर नजर आ रहा है लेकिन लूट और वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश इस खौफ से अभी वाखिफ नहीं हुए हैं. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली का है. जहां कालिंदीकुंज थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले को सुलझाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुस्तम, इमरान, अभिषेक और कमाल के रूप में हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.
कालिंदीकुंज पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 लुटेरे और 1 नाबालिग बदमाशों ने लूटा मोबाइल
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 25 मार्च की रात तकरीबन 9:30 बजे पुलिस क कॉल मिली थी. वारदात कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के लक्कड़ मार्केट आगरा कैनाल रोड में हुई. शिकायतकर्ता ने बताया था कि जब वह साइकिल से अपने घर जा रहे था. तभी लक्कड़ मार्केट के पास उनके मोबाइल को बदमाशों ने लूट लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
लूट की वारदात सुलझी
सीडीआर जांच के बाद मोबाइल की लोकेशन श्रम विहार झुग्गी में मिली. जिसके बाद कालिंदीकुंज एसएचओ संजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग को पकड़ा हैं और 23 मार्च को हुई लूट की वारदात को सुलझा लिया है.