दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालिंदी कुंज: सेंधमारी के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, LED टीवी हुआ बरामद - कालिंदीकुंज सेंधमार गिरफ्तार

दिल्ली की कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम के हत्थे एक सेंधमार चढ़ा है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक एलईडी टीवी बरामद किया. 17 अगस्त को पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 18 अगस्त को इस आरोपी को धर दबोचा.

kalindikunj police arrested burglar with recovered stolen led TV in delhi
पुलिस के हत्थे चढ़ा सेंधमारी के आरोप में एक शख्स

By

Published : Aug 20, 2020, 7:34 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली की कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक सेंधमारी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और इसके पास से एक एलईडी टीवी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीर जमाल के रूप में हुई है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा सेंधमारी के आरोप में एक शख्स

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 17 अगस्त को कालिंदी कुंज थाने को चोरी की कॉल मिली थी तो मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने घर से 14 अगस्त को द्वारका गए थे और जब वापस 17 अगस्त को लौटे, तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और उनके घर से ज्वैलरी, एलईडी टीवी चोरी हुआ था. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 18 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध नीर जमाल को पकड़ा. जब आरोपी से पूछताछ की गई तो तो उसने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस वारदात में उसका एक अन्य साथी भी था. हालांकि, वह आरोपी अभी पुलिस गिरफ्तार से फरार चल रहा है. वहीं गिरफ्तार आरोपी दसवीं क्लास तक पढ़ा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details