नई दिल्ली : दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कोरोना योद्धा स्वर्गीय राम नाथ के परिजनों से भेंट कर उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा. स्वर्गीय राम नाथ दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस ड्राइवर थे और खानपुर बस डिपो में तैनात थे. उन्होंने 16 और 17 अप्रैल 2022 को रात्रि ड्यूटी की, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. बाद में उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उन्हें मूलचंद अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान 18 मई, 2022 को उनका देहांत हो गया. स्वर्गीय राम नाथ के परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं.
परिवार को सहायता प्रदान करते हुए राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “हम इस बात को भली-भांति समझते हैं कि प्रियजन के नुकसान की भरपाई कोई भी राशि नहीं कर सकती, यह वित्तीय सहायता केजरीवाल सरकार की ओर से इन कोरोना योद्धाओं के बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. शहीद हुए कोरोना योद्धाओं के परिवारों को मैं आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली सरकार हर मुश्किल परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है और आपको सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी. हमें अपने सभी कोरोना योद्धाओं पर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पुणे में रेप, केस दर्ज