नई दिल्ली: दिल्ली के तेहखंड इलाके में बुधवार को कबाड़ के ढेर में आग लग गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद तेहखंड पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग तेहखंड इलाके के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में लगी थी.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की. बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला. अग्रिशमन अधिकारी ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि तेहखंड इलाके में कूड़े के ढेर में आग लगी है. आग बड़े एरिया में फैले वेस्ट मैटेरियल/कबाड़ में लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया. इसके बारे में दिल्ली फायर कंट्रोल रूम को बुधवार सुबह 9:45 पर सूचना दी गई थी. इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. आग कैसे लगी इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है.