दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेहरू नगर में पीएम के लाइव कार्यक्रम में जेपी नड्डा हुए शामिल, लोगों ने केंद्रीय योजनाओं को जाना

PM live program in Nehru Nagar: दिल्ली के नेहरू नगर में सोमवार को प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम में जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान कैंप लगाकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया.

पीएम के लाइव कार्यक्रम में जेपी नड्डा हुए शामिल
पीएम के लाइव कार्यक्रम में जेपी नड्डा हुए शामिल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नेहरू नगर में आयोजित प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और भाजपा कई बड़े नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने लोगों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुना. बता दें इस कार्यक्रम का आयोजन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए.

भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कैंप लगाया गया हैं जहां पर लोगों ने इन योजनाओं का लाभ लिया. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है. जिसका आयोजन देश भर में किया जा रहा है. इस यात्रा के अंतर्गत लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा हैं और उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पीएम के लाइव कार्यक्रम में जेपी नड्डा हुए शामिल

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे बैजयंत पांडा ने आप कांग्रेस की बैठक पर साधा निशाना

राजधानी दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के रणजीत नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने 2047 तक विकसित भारत बनाने की शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी बैजयंत पांडा ने उन्हें यह शपथ दिलाई. बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल , राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने शपथ दिलाई। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना, करोल बाग़ जोन के डीसी, एसडीएम समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद है.

बैजयंत पांडा ने आप कांग्रेस की बैठक पर साधा निशाना
दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के रंजीत नगर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उज्ज्वला योजना, फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, आधार कार्ड, पीएम सम्मन निधि योजना सहित अनेक केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही लोगों को मुफ्त गैस चूल्हे का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. बता दें कि पिछले साल 15 नवंबर को इस कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से पीएम मोदी ने पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से संवाद किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि आज हमें खुशी हो रही है कि देश भर में करोड़ों की संख्या में लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ ले रहे हैं. यह यात्रा घर-घर पहुंच रही है. लोगों को योजनाओं के बारे में पता चल रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने बुराड़ी ग्राउंड में उर्स कैंप की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यह भी पढ़ें-दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे आम आदमी पार्टी के ये नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details