नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार देर रात हुई हिंसा को लेकर निंदा की है, वाइस चांसलर प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने घटना की निंदा की. उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की.
JNU हिंसा के बाद वीसी ने की घटना की निंदा इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शनिवार को कुछ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की थी.
'हिंसा में कौन लोग शामिल थे यह जांच का विषय है'
वहीं जेएनयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर जगदीश कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है, कौन लोग इस घटना में शामिल थे लेकिन हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि विश्वविद्यालय में शांति बहाल हो और एक बार फिर से एकेडमिक सत्र सुचारू रूप से शुरू किया जा सके.
घटना की जांच करते फॉरेंसिक अधिकारी उन्होंने कहा कि ठप पड़ा सर्वर ठीक कर लिया गया है. साथ ही कहा कि जिन छात्रों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वह 12 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन नहीं करने दे रहे थे कुछ छात्र
वहीं जेएनयू के वीसी ने कहा कि कुछ छात्र करीब दो महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब एक जनवरी से नए सत्र की शुरूआत हुई तो वह लोग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को रोक रहे थे. साथ ही कहा कि इस पूर्व मामले की जांच पुलिस कर रही है.