दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA: जामिया में JNU के छात्र ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी - फुरकान आलम

CAA और NRC के खिलाफ जामिया के छात्र कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहै हैं. इसी बीच फुरकान आलम जो जेएनयू के छात्र हैं उन्होंने जामिया आकर सरकरा के विरोध में नारे लगाए और छात्रों का हौसला अफज़ाई किया.

JNU students come and raise slogans against the central government in Jamia
CAA प्रोटेस्ट

By

Published : Jan 1, 2020, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में तमाम यूनिवर्सिटी के छात्र एक हो गए हैं. जामिया में मौजूद छात्र CAA और NPR को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. जामिया मंच से फुरकान आलम ने मौजूदा सरकार के खिलाफ हुंकार लगाई. बता दें कि ओखला में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच तमाम लोग अपनी बात रख रहे हैं. उन्हें CAA और NPR से क्या परेशानी है और वो क्यूं इसके खिलाफ इस मुहीम में जामिया के साथ खड़े हैं.

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

फुरकान आलम ने पीएम के लिए गाया गीत
फुरकान आलम जेएनयू के छात्र हैं उन्होंने जामिया के छात्रों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि CAA संविधान के खिलाफ है. मोदी सरकार लोगों को तोड़ना चाहती है. भाईचारे के बीच एक लकीर खींचना चाहती है. इस दौरान उन्होंने थ्री ईडियट्स फिल्म का गीत गाकर पीएम मोदी पर तंज कसा.

जामिया के छात्रों को मिल रहा है लोगों का साथ
JNU और AMU जैसे तमाम बड़े विश्वविद्यालय जामिया के साथ खड़ें हैं. रोजाना जामिया में हज़ारों लोग सर्दी के बीच जमा होते हैं और शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते हैं. बता दें कि यहां पिछले 19 दिन से बराबर CAA और NPR के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details