नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा उर रहमान खान ने 15 दिसंबर को पुलिस के जरिए की गई कार्रवाई को लेकर जामिया एसएचओ को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण बताया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
JMIAA के अध्यक्ष का जामिया एसएचओ को पत्र पत्र में शामिल ये बातें
इस पत्र में उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को जामिया के छात्र और पूर्व छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनपर धावा बोल दिया और आंसू गैस के गोले छोड़ दिए. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर पुलिस जबरन बिना अनुमति के जामिया में दाखिल हुई. वहां छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
इतना ही नहीं ओल्ड लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर भी ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी और उन्हें अपशब्द कहे. वहीं एलुमिनाई अध्यक्ष ने एसएचओ से मांग की है कि पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाई को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
बता दें कि छात्रों का सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.