नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा चौकी की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल उर्फ सोनू के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.
पर्स स्नैच कर हुए फरार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपने पत्नी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी शाम तकरीबन 3 बजे बाइक सवार दो बदमाश उनके पर्स को स्नैच कर फरार हो गए थे. जिसमें 6 हजार रूपये का मोबाइल फोन, गहने, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड थे. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था