नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार शाम को छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. इसके बाद जामिया को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. अब छात्र यूनिवर्सिटी को छोड़कर जा रहे हैं.
5 जनवरी तक जामिया बंद, घर लौट रहे हैं यूनिवर्सिटी के छात्र - शर्ट उतारकर दिल्ली पुलिस की बर्बरता का विरोध
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों और दिल्ली पुलिस की झड़प हो गई. जिसके बाद यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
जामिया 5 जनवरी तक बंद
रविवार को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कम से कम 50 छात्रों को सोमवार की सुबह रिहा कर दिया गया.
पुलिस और छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आज सुबह एक छात्र जामिया यूनिवर्सिटी के गेट पर शर्ट उतारकर विरोध करने लगा. इतनी सर्दी में शर्ट उतारकर बैठे इस छात्र की मांग है कि कल की हिंसा के लिए पुलिसवालों पर एक्शन हो.