नई दिल्ली: 15 दिसंबर की पुलिस की हिंसा और आगजनी के बाद अब जामिया के छात्रों ने शांति की एक सौगात पेश की है. जिसमें छात्र हाथों में तिरंगे झंडे के साथ एक कैंडल हाथ में लिये जामिया मेट्रो स्टेशन के बाहर बहुत ही साधारण तरीके से एक कतार में खड़े हो गए.
जामिया के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च जिसके बाद धीरे-धीरे लोग जुड़ते चले गए और कारवां बढ़ता गया. जो भी उधर से गुजरता एक कैंडल हाथ में लेकर पंक्ति में खड़ा हो जाता.
लड़कियों का भागीदारी पहले ज्यादा
प्रदर्शन को लेकर जिस तरह धीरे-धीरे लोग बढ़ते जा रहे हैं उसमें महिलाओं और लड़कियों की संख्या पहले से बढ़ गई है. जैसे ही छात्रों का प्रोटेस्ट जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पहुंचा वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात लोगों ने मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया. हालांकि छात्र मेट्रो स्टेशन के सामने से बिना शोर किये चुपचाप केंडल हाथ में लिये आगे बढ़ते गये.