नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने सोमवार को मार्च निकाला.
CAA-NRC के खिलाफ जामिया छात्रों का प्रदर्शन, ओखला में सुरक्षा बलों ने रोका - राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
सीएए, एनसीआर और एनपीआर के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों को ओखला के होली फैमिली अस्पताल के पास सुरक्षा बलों ने रोक लिया है.
ओखला में सुरक्षा बलों ने जामिया छात्रों का सीएए प्रदर्शन रोका
इस दौरान भारी सुरक्षा इंतजाम किये गए थे. ये मार्च जामिया को-आर्डिनेशन कमेटी ने निकाला था. ये मार्च संसद की ओर कूच कर रहा था, लेकिन ओखला के होली फैमिली अस्पताल के पास सुरक्षा बलों ने इसे रोक दिया.
बता दें कि जामिया में छात्र नागरिकता कानून के खिलाफ महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.