नई दिल्ली: सिटीजन अमेंडमेंट बिल ( कैब ) को लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया में बिल के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा.
विरोध प्रदर्शन की वजह से देर शाम कैंपस के गेट नंबर 7 के सामने मुख्य सड़क को छात्रों ने जाम कर दिया, जिसके चलते कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा. वहीं प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जामिया से संसद तक मार्च
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि यह बिल मुस्लिमों के खिलाफ भेदभाव को दर्शाता है. इसके जरिए देश को हिंदू और मुस्लिम के आधार पर बांटने की साजिश की जा रही है. छात्रों ने कहा कि यह बिल गैर-संवैधानिक है और इस बिल के कारण देश में हिंसा की घटना बढ़ गई है.
इसके लिए साफ तौर से मौजूदा केंद्र सरकार गुनाहगार है. बता दें कि इस बिल के खिलाफ जामिया शिक्षक संघ भी सड़क पर उतर सकता है. वहीं इस बिल को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन से संसद तक एक मार्च भी निकाला जाएगा.