नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीएड के छात्र को डीटीसी बस में पॉकेटमार को रंगे हाथ पकड़ना भारी पड़ गया. आरोपी पॉकेटमार ने छात्र असद पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया. हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है. पीड़ित अभी भी ICU में भर्ती है और जिंदगी-मौत से जूझ रहा है.
पॉकेटमार गैंग ने बस में जामिया के छात्र को सर्जिकल ब्लेड से किया घायल - Jamia student injured
जामिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने जब पॉकेटमार को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने तेज धारधार हथियार से उसपर हमला कर दिया. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये है पूरा मामला
पीड़ित असद के भाई के अनुसार कल दोपहर ढाई बजे के करीब वो सराय जुलेना से डीटीसी बस मे चढ़ा. बस में चढ़ते वक्त रास्ते मे अचानक किसी शख्स ने पीड़ित के पॉकेट से मोबाइल चोरी करने की कोशिश की. पीड़ित ने उसे पकड़ना चाहा तो पॉकेटमार गैंग के सदस्यों ने पीड़ित को धारदार हथियार से घायल दिया और बस से उतर फरार हो गया.
पीड़ित के भाई का कहना है कि जब बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय पीड़ित और उसका दोस्त बस में मौजूद मार्शल और ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहते रहे पर उन्होंने उन लोगों की एक नहीं सुनी और आरोपी फरार हो गया.