नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों का प्रदर्शन पिछले लगभग 70 दिनों से लगातार जारी है. आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के जरिए लगातार नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में देश के अलग-अलग इलाकों से जाने माने लोग सम्मिलित होते आ रहे हैं और छात्रों को अपना समर्थन दे रहे हैं. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं भी सम्मिलित होती हैं.
जामिया के छात्रों का जारी है आंदोलन जामिया गेट नंबर-7 पर रोज प्रदर्शन
छात्र रोज जामिया के गेट नंबर 7 पर एकत्रित होते हैं और प्रदर्शन करते हैं. इस दौरान अलग-अलग वक्ताओं के जरिए सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बातें रखी जाती है.
आपको बता दें कि जामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान बीते 15 दिसंबर को हिंसा हुई थी जिसके बाद पुलिस कार्रवाई पर छात्रों के जरिए आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों की पिटाई की है जिसे लेकर हाल फिलहाल में वीडियो भी जारी किया गया था. साथ ही आज क्राइम ब्रांच के डीसीपी जामिया हिंसा के जांच को लेकर जामिया पहुंचे थे.